Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लालू यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली , कोर्ट ने लगाई 27 नवंबर की अगली तारीख

अंग्वाल संवाददाता
लालू यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली , कोर्ट ने लगाई 27 नवंबर की अगली तारीख

रांची । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले में इन दिनों जेल में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है । अब इस मामले की सुनवाई आगामी 27 नवंबर को होगी ।  असल में दुमका ट्रेजरी मामले में लालू यादव को 7 साल की सजा हुई थी । लालू के वकील ने सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाते हुए उनकी ओर से जमानत अर्जी दाखिल की है , जिस पर आज सुनवाई होनी थी , लेकिन सुनवाई को आगे की तारीख देकर टाल दिया गया है । 

इसी क्रम में सीबीआई लालू की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है । चारा घोटाले के दोषी लालू यादव 5 में से 4 मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं। लेकिन इन 4 मामलों में से 3 में उन्हें जमानत मिल चुकी है ।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी और अपने बेटों को समर्थन देने के लिए लालू अगर जेल से बाहर आते तो इससे उनकी पार्टी को काफी लाभ होता । इससे इतर , उनके वकील ने उन्हें जमानत दिलवाने के लिए कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी , लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है । 


सुनवाई से पहले लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि कुल सजा का आधा हिस्सा काट लिए जाने को आधार बताते हुए जमानत अर्जी दी गई थी ।  पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में नियमित जमानत दी थी । 

विदित हो कि दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में रांची सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई थी ।  अदालत के द्वारा लालू प्रसाद यादव पर जुर्माना भी तय किया गया था । लालू यादव को चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है । 

Todays Beets: